रायपुर: छत्तीसगढ़ श्रम कल्याण मंडल के नव नियुक्त अध्यक्ष शफी अहमद ने आज श्रम कल्याण मंडल के कार्यालय में पदभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण कार्यक्रम में श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, स्वास्थ्य मंत्री टी. एस. सिंहदेव और स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने शफी अहमद को नए जिम्मेदारी के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विधायक खेल साय सिंह, रायपुर ग्रामीण के विधायक सत्यनारायण शर्मा, विधायक डॉ. विनय जायसवाल, कृषि मंडी बोर्ड के अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा, रामशंकर साहू सहित अन्य सदस्य एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे ।