somdewangan
रायपुर: कोरोना संकट के बीच छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र आज से शुरू हो रहा है। सत्ता पक्ष और विपक्ष ने एक दूसरे को घेरने की रणनीति तैयारी में है।
विधानसभा सत्र में 500 से ज्यादा प्रश्न लगाए गए हैं। सदन में अपना पक्ष मजबूती से रखने के लिए सीएम हाउस में कांग्रेस विधायक दल की बैठक होगी, वहीं बीजेपी ने भी सत्ता पक्ष को घेरने मीटिंग बुलाई है।
इससे पहले विधानसभा में तैनात पुलिस अफसरों और कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट हुआ है। पॉजिटिव आए एक आरक्षक को सदन की ड्यूटी से हटा दिया गया है। वहीं कोरोना टेस्ट में निगेटिव आए 100 पुलिसकर्मी विधानसभा परिसर में ही रहेंगे।