कोरोना के चलते लापरवाही का मामला, दो पुलिसकर्मी पर गिरी गाज

कवर्धा:- प्रदेश में कोरोना संक्रमण कम होने का नाम ही नही ले रहा है। साथ साथ मौतो का इजाफा भी हो रहा है। वही कोरोना को लेकर कई लापरवाही सामने आ रही है। इसी बीच कवर्धा में कोरोना को लेकर लापरवाही बरतने वाले दो पुलिसकर्मियो को निलंबित कर दिया गया है। आपको बतादे कि दो पुलिसकर्मी कार्यक्रम में शामिल हुए थे। साथ कोरोना टेस्ट में दोनो पुलिसकर्मी का रिर्पोट पॉजिटिव आया जिसके चलते एसपी ने कार्रवाई करते हुए दोनो पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिए है।गौरतलब है कि कलेक्टर ने लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए थे। वहीं पोंडी चौकी प्रभारी एसआई और प्रधान आरक्षक को निलंबित किया है। कोरोना के सैंपल देने के बाद डीजीपी के कार्यक्रम में शामिल हुआ था। वहीं कार्यक्रम में शामिल होने के दो घंटे बाद ही कोरोना की पुष्टि हुई।

Chhattisgarh