Turan Kumar reported..31.7.2023/✍️

01आरोपी गाजा परिवहन करते हुए गिरफ्तार
बसना पुलिस की अवैध गांजा परिवहन पर कार्यवाही
पुलिस अधीक्षक महासमुंद श्री धर्मेन्द्र सिंह(IPS) के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आकाश राव गिरेपुंजे एवं एसडीओपी सरायपाली श्री अभिषेक केशरी के मार्गदर्शन में जिला महासमुंद के अपराध एवं अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के मुहिम के तारतम्य में जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को जिले में अवैध मादक पदार्थों पर होने वाले अपराधो पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया था। अवैध गतिविधियों में संलिप्त लोगों के धरपकड़ के इसी क्रम में जरिये मुखबिर सूचना मिली कि पदुमपुर तरफ से एक मोटरसाइकिल क्रमांक CG13AN9002 मे एक व्यक्ति अवैध रूप से मादक पदार्थ गाजा परिवहन कर रहा है कि सूचना पर नाकाबंदी किया गया तभी एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसकी तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से 30 किलोग्राम मादक पदार्थ गाजा 15 बरामद हुआ जिसे पूछताछ पर अपना नाम *सिद्धार्थ भाई पिता भगत भाई उम्र 26 वर्ष निवासी तिलकामाल थाना तूसूर जिला बलांगीर उड़ीसा का होना बताया समस्त कार्यवाही करते हुए आरोपी के विरुद्ध धारा सदर का अपराध पाये जाने से थाना बसना में अपराध क्रमांक 411/23 धारा 20(B) NDPS ACT का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
मोटर सायकल से अवैध रूप से गांजा परिवहन करते हुए
♻️ *जप्त=आरोपी से मोटरसाइकल एवं 30 किलोग्राम अवैध गांजा कीमती- 2 लाख 10 हजार रुपये* )