छत्तीसगढ़ ब्रेकिंग पापुलर आईपीएस अभिषेक पल्लव राष्ट्रपति वीरता पदक से होंगे सम्मानित,, साथ ही रायपुर आरआई वैभव मिश्रा एवम 5 पुलिस कर्मियों को राष्ट्रपति वीरता पदक देने की घोषणा, जानिए किसे इस अवार्ड से किया जाएगा सम्मानित….

Toran Kumar reporter..28.7.2023/✍️

रायपुर। स्वतंत्रता दिवस पर छत्तीसगढ़ पुलिस के 7 अधिकारियों को अवार्ड मिलेगा। इनके नामों की घोषणा कर दी गई है। दरअसल छत्तीसगढ़ पुलिस के 7 पुलिस अधिकारियों को राष्ट्रपति के वीरता पदक देने की घोषणा की गई है। 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस समारोह में वीरता पदक दिया जाएगा। आइपीएस अभिषेक पल्लव, आर आई वैभव मिश्रा, एस आई अश्वनी सिन्हा, एस आई यशवंत श्याम, एएसआई उसारू राम कुर्राम और इंस्पेक्टर उत्तम कुमार समेत शहीद एपीसी कृष्णपाल सिंह कुशवाह को मरणोपरांत वीरता पदक दिया जाएगा।

Leave a Reply