Toran Kumar reporter
ओडिशा राज्य से होने वाले अवैध गांजा के परिवहन को रोकने के लिये पुलिस अधीक्षक महासमुन्द श्री धर्मेन्द्र सिंह ने सभी अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) एवं थाना प्रभारियों को निर्देशित किया था कि ओडिशा राज्य के उन स्थानों को चिन्हाकिंत करे जहा से अवैध गांजा निकल कर महासमुन्द जिले से होते हुये देश के अन्य राज्य में पहुचाये जाते है। पुलिस अधीक्षक, महोदय के द्वारा महासमुन्द जिले के सभीं थाना/चौकियों को टीम का गठन करें और जो अवैध गांजा के परिवहन की पिन पाईन्ट सूचना प्राप्त करें और परिवहन के रास्तों पर नाकेबंदी कर अवैघ गांजा के परिवहन पर कार्यवाही करें इसके साथ परिवहन के उन सभी रास्तों पर जगह व समय बदल-बदल कर नाकेबंदी कर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग करें। ओडिसा राज्य में मुखबिरों को सक्रिय करने एवं परिवहन की सूचना प्राप्त करने के निर्देशित किया गया था। जिसके परिपालन हमराह स्टाफ के अपराध विवेचना हेतू रवाना हुआ था कि विवेचना दौरान शहर भ्रमण आरोपी पता तलाश करते हुए बस स्टेण्ड बसना जाने पर पुलिस पेट्रोलिंग वाहन को देखकर दो व्यक्ति अपने पास में रखे एक पीला सफेद रंग बडे प्लास्टिक बोरी को दोनों एक साथ पकडकर बस स्टैण्ड के पिछे की ओर जाते दिखने पर, उनकी हरकत संदिग्ध प्रतीत होने से हमराह स्टाफ की सहायत से घेराबंदी कर पकडा गया। जिनका नाम पता पूछने पर अपना नाम 01. राकेश धरूवा पिता धोबा धरूवा उम्र 28 साल निवासी ग्राम चारपाली थाना पदमपुर जिला बरगढ उडीसा 02. गोबिन्दा घीबीला पिता गुने घीबीला उम्र 21 साल निवासी ग्राम चारपाली थाना पदमपुर जिला बरगढ उडीसा के रहने वाले बताये जिनके कब्जे से 01. एक सफेद पिला रंग के बडे प्लास्टिक बोरी जिसमें अंग्रेजी में अल्ट्राटेक सिमेन्ट लिखा है में अवैध मादक पदार्थ गांजा 15 किलो 100 ग्राम किमती 755000 रूपये 02. एक नग रेडमी कम्पनी का मोबाईल किमती 5000, कुल किमती 760000 रूपये को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध अपराध/धारा 20(ख) एन0डी0पी0एस0 एक्ट के तहत कार्यवाही किया जाकर आरोपीयों को ज्युडिसियल रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया जाता है।
नाम आरोपी
- राकेश धरूवा पिता धोबा धरूवा उम्र 28 साल निवासी ग्राम चारपाली थाना पदमपुर जिला बरगढ उडीसा
- गोबिन्दा घीबीला पिता गुने घीबीला उम्र 21 साल . निवासी ग्राम चारपाली थाना पदमपुर जिला बरगढ उडीसा
जप्त सामग्री
- एक सफेद पिला रंग के बडे प्लास्टिक बोरी जिसमें अंग्रेजी में अल्ट्राटेक सिमेन्ट लिखा है में अवैध मादक पदार्थ गांजा 15 किलो 100 ग्राम किमती 755000 रूपये
- एक नग रेडमी कम्पनी का मोबाईल किमती 5000,
कुल किमती 760000 रूपये (सात लाख साठ हजार रूपये)