Toran Kumar reporter
बलौदाबाजार. कसडोल में एक तेज रफ्तार सुमो ने एक युवक की जान ले ली. जानकारी के मुताबिक ये गाड़ी वरिष्ठ शासकीय अधिकारी के फॉलो गार्ड में लगी थी. बताया जा रहा है कि युवक शिवरीनारायण से दीपावली की खरीदारी का वापस अपने गांव मोहतरा लौट रहा था.

मृतक का नाम ओंकार साहू बताया जा रहा है. घटना के बाद गाड़ी का चालक सहित उसमें बैठे लोग फरार हैं. गाड़ी का नंबर CG 22 0555 था. ये घटना कसडोल गिधौरी मुख्य मार्ग में हुई है.
फिलहाल कसडोल पुलिस मामले की जांच में जुटी है. वहीं गाड़ी किस अधिकारी के फॉलो गार्ड में लगी थी इसकी भी स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है.