Toran Kumar reporter..9/9/23/✍️
अपहरण एवं हत्या का मुख्य फरार आरोपी जबलपुर से चढ़ा एसीसीयू (ACCU)बिलासपुर के हत्थे।
• संयुक्त कार्यवाही – एसीसीयू बिलासपुर एवं थाना तखतपुर की संयुक्त कार्यवाही।
• स्वयं के साथ मारपीट का बदला लेने अपने भाई एवं साथी के साथ मिलकर वारदात को दिया था अंजाम*
• प्रकरण के अन्य फरार आरोपियों की पतासाजी जारी है।
• पुलिस कार्यवाही – 365, 364, 368, 302, 201, 120बी, भा.द.वि.।
• गिरफ्तार आरोपी – सहबाज सरीफ उर्फ सनम अंसारी पिता मो. अयुब अंसारी उम्र 26 साल निवासी मउंगज जिला रीवा मध्यप्रदेश*
• जप्त सम्पत्ति – मृतक (अपहृत) के सिर में मारकर हत्या करने में प्रयुक्त स्टील का थरमस।
#BilaspurPoliceCG #chhattisgarh #
