Toran Kumar reporter…19.6.2023/✍️
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पेंड्रा के राजीव चौक में पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की प्रतिमा का अनावरण किया । बता दे यह प्रतिमा लगभग ढाई लाख रुपए की लागत से स्थापित की गई है । पेंड्रा वासियों की चौक पर राजीव गांधी की प्रतिमा लगाने की माँग लम्बे समय से की जा रही थी।
LIVE: पं. माधव राव सप्रे स्मृति महोत्सव, पेण्ड्रा https://t.co/dKWL9bAV04
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) June 19, 2023
मुख्यमंत्री बघेल ने प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पूर्व प्रधानमंत्री को सादर श्रधांजलि भी दी ।उन्होंने कहा कि राजीव जी की प्रतिमा स्थापित हो जाने से अब पेंड्रा के राजीव चौक का नाम सार्थक हुआ। स्व राजीव गांधी के देश के विकास में योगदान को लोग हमेशा याद रखेंगे और इस प्रतिमा से हमेशा देश सेवा के लिए प्रेरित होंगे।