Shakil Khan reporter
महासमुंद। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। सभी पार्टिया चुनाव में जीत हासित करने के लिए जी-जान लगा दे रही है। इसी बीच चुनाव से ठीक पहले पूर्व उप सरपंच के घर को उड़ाने की कोशिश की गई। पूर्व उपसरपंच के घर के बाहर जबरदस्त विस्फोट हुआ, जिसे देख लोग दहशत में आ गए।
इस पूरे मामले की जांच में कोमाखान पुलिस जुटी हुई है। इस जबरदस्त विस्फोट से उपसरपंच और कुछ अन्य के घरों में दरारे भी पड़ी है। वहीं, जांच से दौरान घर के पीछे तार बिछा मिला। धमाके से गांव में दहशत फैली हुई है। वहीं, SP ने धमाके की वजह को आपसी विवाद का मामला बताया है