बेहतर इंटरनेट के लिए ऐमजॉन छोडे़गा 3200 से भी अधिक सैटेलाइट्स

बेहतर इंटरनेट के लिए ऐमजॉन छोडे़गा 3200 से भी अधिक सैटेलाइट्स

न्यूयॉर्क
ई-वाणिज्य कंपनी ऐमजॉन अपना उपग्रह प्रक्षेपित करने के करीब पहुंच गयी है। कंपनी को सरकार से 3,200 से अधिक उपग्रह कक्षा में छोड़ने () की अनुमति मिल गयी है। यह उपग्रह धरती पर इंटरनेट सेवाओं को बढ़ाने में मदद करेंगे। कंपनी ने एक बयान में कहा कि ये उपग्रह दुनिया के विभिन्न हिस्सों में इंटरनेट सेवा उपलब्ध करा सकते हैं।

ये उन इलाकों में भी इंटरनेट पहुंचा सकते हैं, जहां इंटरनेट की पहुंच नहीं है। यह ऐमजॉन के लिए एक नया कारोबार भी बन सकता है कि वह लोगों और कंपनियों को इंटरनेट सेवा की बिक्री करे। कंपनी के कार्यकारी डेव लिंप ने एक लिखित बयान में कहा कि उन्होंने ऐसी कई बातें सुनी हैं कि घर पर भरोसेमंद इंटरनेट नहीं होने की वजह से लोग अपने ऑफिस का काम या स्कूल की पढ़ाई ठीक से नहीं कर पा रहे हैं।


ह भी पढ़ें-

ऐमजॉन इस पहल पर 10 अरब डॉलर खर्च करेगी। कंपनी ने इसे ‘प्रोजेक्ट कुइपर’ नाम दिया है। इसी के साथ वह रेडमंड वाशिंगटन में एक अनुसंधान केंद्र खोलने जा रही है, जहां इन उपग्रहों को विकसित किया जाएगा।

Business