टाटा स्टील बीएसएल को जून तिमाही में 650 करोड़ रुपये का घाटा

नयी दिल्ली, 30 जुलाई (भाषा) टाटा स्टील बीएसएल लि. को 30 जून, 2020 को समाप्त तिमाही में 650 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। मुख्य रूप से आय कम होने से कंपनी का लाभ प्रभावित हुआ है। टाटा स्टील बीएसएल ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि इससे पूर्व वित्त वर्ष 2019-20 की इसी तिमाही में कंपनी को 111 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। कंपनी की कुल आय चालू वित्त वर्ष की अपैल-जून तिमाही में घटकर 2,710 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 4,359 करोड़ रुपये थी। टाटा स्टील बीएसएल के अनुसार कोविड-19 महामारी और उसकी रोकथाम के लिये ‘लॉकडाउन’ के कारण अप्रैल, मई व जून, 2020 में कुछ दिनों तक कंपनी के कच्चा इस्पात उत्पादन पर असर पड़ा।
Business