जीएसटी क्षतिपूर्ति की व्यवस्था में बदलाव संघीय भरोसे के साथ धोखा होगा: केरल के वित्त मंत्री

नयी दिल्ली, 29 जुलाई (भाषा) केरल के वित्त मंत्री थॉमस इसाक ने बुधवार को कहा कि माल एवं सेवा कर (जीएसटी) की क्षतिपूर्ति के भुगतान के कानून में कोई भी बदलाव संघीय विश्वास के साथ एक बड़ा धोखा होगा। इसाक ने ट्वीट किया, “खबरों के अनुसार वित्त पर स्थायी समिति के समक्ष सुनवाई में केंद्र सरकार ने रुख अपनाया है कि जीएसटी क्षतिपूर्ति का भुगतान नहीं किया जा सकता है और वर्तमान व्यवस्था परिषद द्वारा संशोधित की जा सकती है। यह संघीय विश्वास के साथ एक तरह का विश्वासघात है। परिषद की बैठक तत्काल आयोजित की जाये, जैसा कि वादा किया गया था।’’ हालांकि इस बारे में कुछ खबरें सामने आयी हैं, लेकिन केंद्र सरकार की ओर से इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है कि जीएसटी क्षतिपूर्ति के ढांचे में बदलाव किया जा रहा है। जीएसटी परिषद राज्यों की क्षतिपूर्ति की आवश्यकता पर चर्चा करने के लिये जुलाई में बैठक करने वाली थी, लेकिन अभी तक बैठक नहीं हुई है।
Business