ओमैक्स को जनवरी-मार्च तिमाही में 126.39 करोड़ रुपये का घाटा

नयी दिल्ली, 29 जुलाई (भाषा) रीयल एस्टेट कंपनी ओमैक्स को जनवरी-मार्च की तिमाही में 126.39 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध घाटा हुआ है। इससे पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी ने 20.82 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी परिचालन आय बढ़कर 355.38 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 307.69 करोड़ रुपये थी। पूरे वित्त वर्ष 2019-20 में कंपनी को 97.14 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ, जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष में कंपनी ने 48.65 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। वित्त वर्ष के दौरान कंपनी की परिचालन आय घटकर 1,155.63 करोड़ रुपये रह गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष 2018-19 में 1,200.24 करोड़ रुपये रही थी।
Business