Toran Kumar reporter…4.8.2023/✍️

Gyanvapi Mosque Survey: वाराणसी में ज्ञानवापी परिसर में एएसआई की टीम सर्वे शुरू कर दी है. ASI के 40 से ज्यादा लोग सर्वे कर रहे हैं.संवाददाता ने बताया कि सर्वे सुबह सात बजे से शुरू हो गया है जो कि दोपहर 12 बजे तक चलेगा. आज नमाज की वजह से सर्वे जल्दी खत्म होगा. ज्ञानवापी वाराणसी सर्वे के दौरान मुस्लिम पक्ष नही है. पिछली बार भी मुस्लिम पक्ष ने सर्वे का बहिष्कार किय था. प्रशासन ने हिंदू और मुस्लिम पक्ष के 16 लोगों को मस्जिद के अंदर जाने की इजाजत दी थी. अंदर जाने वाले लोगों की लिस्ट में हिन्दू पक्ष के रेखा पाठक,सोहन लाल आर्य, सुधीर त्रिपाठी शामिल हैं.
#WATCH | Varanasi, UP: On the ASI survey of the Gyanvapi mosque complex, advocate Sohan Lal Arya says, "According to the old list, eight people were there…In the new list that was released by the DM…My name was also there including others but it did not include the names of… pic.twitter.com/l85KGlIyVg
— ANI (@ANI) August 4, 2023
बता दें कि गुरुवार को इलाहाबाद हाई कोर्ट ने ज्ञानवापी मस्जिद कमेटी की याचिका को खारिज कर सर्वे की अनुमति दे दी थी. हाई कोर्ट से झटका लगने के बाद मुस्लिम पक्ष कल ही सुप्रीम कोर्ट में याचिका फाइल कर दी. सर्वोच्च अदालत में मामले की आज सुनवाई होगी. शीर्ष अदालत की वेबसाइट पर प्रकाशित वाद सूची के अनुसार, सीजेआई डी.वाई. चंद्रचूड़, न्यायमूर्ति जे.बी. पारदीवाला और न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा की पीठ संविधान के अनुच्छेद 136 के तहत अंजुमन इंतजामिया मस्जिद समिति द्वारा वाराणसी अदालत के समक्ष दायर हिंदू उपासक के मुकदमे की स्थिरता को बरकरार रखने वाले इलाहाबाद हाई कोर्ट के आदेश को चुनौती देने वाली एक अन्य याचिका पर भी सुनवाई करेगी.
#WATCH | Varanasi, Uttar Pradesh: A team of the Archaeological Survey of India (ASI) arrives at the Gyanvapi mosque complex to conduct a scientific survey of the complex pic.twitter.com/gvkyH4f62L
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 4, 2023
सीजेआई चंद्रचूड़ ने गुरुवार को मस्जिद समिति की ओर से पेश वकील निज़ाम पाशा द्वारा मामले को तत्काल सूचीबद्ध करने का उल्लेख करने के बाद मामले को सूचीबद्ध करने पर विचार करने पर सहमति जताई. मामले से जुड़े पक्ष सीजेआई के प्रशासनिक आदेशों के लिए घंटों तक इंतजार करते रहे, उन्हें उम्मीद थी कि मामले को गुरुवार को ही सुप्रीम कोर्ट में सूचीबद्ध किया जाएगा और सुनवाई की जाएगी. बाद में शाम को यह अधिसूचित किया गया कि मामला शुक्रवार को सीजेआई की अध्यक्षता वाली पीठ के समक्ष सूचीबद्ध किया जाएगा.
#WATCH | Varanasi, UP: On ASI survey of the Gyanvapi mosque complex, Subhash Nandan Chaturvedi, Advocate representing the Hindu side on the Gyanvapi case says, "All people (including ASI officials) have reached there. The survey has started. We are also going inside." pic.twitter.com/vZgDXfldMW
— ANI (@ANI) August 4, 2023
बता दें कि 21 जुलाई को जिला अदालत ने एएसआई को यह पता लगाने का निर्देश दिया कि क्या मस्जिद पहले से मौजूद हिंदू मंदिर के ऊपर बनाई गई थी, यह मानते हुए कि “सही तथ्य” सामने आने के लिए वैज्ञानिक जांच “जरूरी” है.
#WATCH | Varanasi, Uttar Pradesh: ASI (Archaeological Survey of India) to conduct a survey of the Gyanvapi mosque complex today; visuals from outside the Gyanvapi premises pic.twitter.com/AiPVDHrzks
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 4, 2023
#WATCH | Varanasi, UP: ASI (Archaeological Survey of India) to conduct a survey of the Gyanvapi mosque complex today
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 4, 2023
Sudhir Tripathi, advocate representing the Hindu side says, "ASI can only tell as to how many days it will take to complete the survey. It took 7-8 months to… pic.twitter.com/8nemxFMLJD