मस्जिद के अंदर नमाज के समय भिड़े BJP और सपा समर्थक, जमकर चले लात-घूंसे; 8 अरेस्ट…देखिए वीडियो

Sonu Thakur reporter..18.6.2023/✍️

उत्तर प्रदेश के संभल में जुमे की नमाज के दौरान मस्जिद के अंदर बीजेपी और समाजवादी पार्टी के समर्थको में मारपीट हो गई. ये मामला रजपुरा का है. यहां जुमे की नमाज के दौरान मस्जिद की 21 दुकानों के किराए को लेकर सपा और बीजेपी समर्थकों में लड़ाई हो गई. देखते ही देखते ये लड़ाई मारपीट में बदल गई. समर्थकों के बीच जमकर लात घूसे चले है. इस घटना की सूचना लगते ही फौरन पुलिस, बल के साथ मौके पर पहुंच गई और हालात पर काबू पा लिया. इस मारपीट में लगभग आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं.

मामला दोपहर में पुलिस ने जैसे तैसे कर शांत कराया , लेकिन शाम को फिर हाईवे पर दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी डंडे चले है. जिसमे करीब 5 से 6 लोग बुरी तरह घायल हो गए. जानकारी लगते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आठ लोगों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है. वही मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

मस्जिद की 21 दुकानों के किराए को लेकर हुई लड़ाई
वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि मस्जिद में सपा बीजेपी के समर्थक आपस मे भिड रहे हैं. ये सारी लड़ाई मस्जिद की 21 दुकानों के किराए को लेकर हुई थी. जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. घटना की जानकारी लगते ही पुलिस महकमा हरकत मे आ गया. वहीं मारपीट में 5लोग घायल हुए हैं. पुलिस ने 8 लोगों को हिरासत में लिया है. थाना प्रभारी पवन कुमार ने बताया है कि मारपीट करने वालो पर कार्रवाई की जा रही है.

Leave a Comment

%d