कोविड-19 के संक्रमण से जूझ रहे बिहार में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा। राज्य में अब हर दिन 2000 से अधिक संक्रमित मामले पाए जा रहे हैं। राजधानी पटना तो कोरोना का हॉटस्पॉट बन गया है। पटना में हर रोज कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं। शनिवार को बिहार में एक दिन में 3521 नए केस सामने आए हैं। जिससे राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 54508 हो गई है। इस बीच खबर आई कि राज्यसभा सदस्य और जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह, और पटना के डीएम कुमार रवि कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
आरसीपी सिंह ने जांच कराई थी, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई
एम्स के चिकित्सा अधिकारी डॉ. सीएम सिंह ने बताया कि सांसद आरसीपी सिंह को शुक्रवार देर रात भर्ती कराया गया है। डीएम कुमार रवि होम क्वारंटीन हैं। विधानसभा में अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण समिति के सभापति ललन पासवान होम आइसोलेशन में हैं। कोरोना के लक्षण दिखने के बाद आरसीपी सिंह ने जांच कराई थी, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
14 दिन के लिए होम आइसोलेशन में गए डीएम कुमार रविबताया जाता है कि डीएम कुमार रवि को सर्दी जुकाम, कफ व बुखार की शिकायत थी। जिसके बाद उन्होंने शुक्रवार की रात जांच के लिए नमूना दिया था। जिसपर शनिवार को रिपोर्ट पॉजिटिव आई। रिपोर्ट आने के बाद डीएम ने खुद को 14 दिन के लिए होम आइसोलेशन में कर लिया है। हालांकि वे शुक्रवार की शाम से ही अवकाश पर थे। इससे पहले डीएम ने एंटीजन रैपिड किट से दो बार जांच कराई थी, जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी। इसके बाद तीसरी जांच आरटीपीसीआर से कराई गई थी।