पटना: बिहार के छपरा जिले में पुल तक पहुंचने वाली उद्घाटन से पहले ही टूट गयी। आपको बतादे कि इस पुल को सीएम नीतीश को ही उद्घाटन करना है। और इस पुल को बनाने में 509 कोरोड़ कि लागत आई हैं।बताया जा रहा है कि बैकुंठपुर में सारण बांध टूटने की वजह से बंगरा घाट महासेतु की अप्रोच रोड कट गई। महासेतु की अप्रोच सड़क करीब 50 मीटर के दायरे में ध्वस्त हो गई है। बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। दो से अधिक जेसीबी मशीन और सैकड़ों मजदूरों को मरम्मत के काम पर लगाया गया है।
चुनावी साल होने की वजह से विपक्षी पार्टी आरजेडी भला इस मुद्दे को कैसे जाने देती। गोपालगंज आरजेडी ने ट्वीट कर कहा कि ‘गोपालगंज का बंगरा घाट का पुल जो सीएम द्वारा उद्घाटन के पहले ही टूट गया। अब भाजपा-जेडीयू वाले हल्ला करेंगे कि पुल नहीं अप्रोच रोड टूटा है जैसे अप्रोच रोड विपक्ष ने बनाया हो। सीएम फिर भी उद्घाटन करेंगे क्योंकि वो आजकल किसी भी नई, पुरानी, जर्जर, टूटी चीजों का उद्घाटन करने को आमादा हैं।
महासेतु छपरा और मुजफ्फरपुर के साथ चंपारण को भी जोड़ेगा509 करोड़ की लागत से बना यह बंगरा घाट महासेतु छपरा और मुजफ्फरपुर के साथ चंपारण को भी जोड़ेगा। गोपालगंज जिले में गंडक पर बना यह चौथा महासेतु है। बैकुंठपुर में बने इस बंगरा घाट महासेतु को स्वतंत्रता दिवस से पहले आम लोगों के लिए खोला जाएगा। 1506 मीटर लंबा और 15 मीटर चौड़ाई वाले इस पुल को बनाने में लगभग छह साल लगे हैं। इस पुल के बनने से करीब 30 लाख की आबादी को सीधा लाभ होगा।बता दें कि बीते 16 जून को गोपालगंज जिले में ही सत्तरघाट पर बने एक छोटे पुल का अप्रोच सड़क ढह गया था। तब मंत्री नंद किशोर यादव ने कहा था कि सत्तरघाट पुल में तीन छोटे ब्रिज हैं। सत्तरघाट ब्रिज से दो किलोमीटर दूर छोटे ब्रिज का अप्रोच केवल पानी के तेज बहाव से कटा है। सत्तरघाट पुल को 263 करोड़ की लागत से बनाया गया है। सत्तरघाट पुल को भी नीतीश कुमार ने ही जनता को समर्पित किया था।