रायपुर की.अभनपुर में बड़ा सड़क हादसा: ट्रैवलर बस और मारुती वैन के बीच टक्कर, 5 लोग घायल

Toran Kumar reporter..2.7.2023/✍️

रायपुर। राजधानी के अभनपुर थाना इलाके में एक ट्रैवलर बस और मारुती वैन के बीच टक्कर हो गई।

मामलें में जानकारी देते हुए अभनपुर थाना प्रभारी शील आदित्य सिंह ने बताया कि ये घटना रात 10 बजे की है जब कांकेर ट्रैवल्स की बस और मारुती वैन में किनारे से टक्कर हो गई इस हादसे में किसी तरह की जान की हानि नहीं हुई है सिर्फ 5 लोग घायल हुए है। ये हादसा मोहन ढाबा के ठीक सामने हुआ जिसकी वजह से वहां काफी संख्या में लोगों की भीड़ इक्क्ठा हो गई थी।

Leave a Comment

%d