बस्तर ब्रेकिंग – शहर में अवैध रूप से पिस्टल
व माउजर लेकर घुमने वाले युवक पर बस्तर पुलिस की
बड़ी कार्यवाही

➡️ न्यु नरेन्द्र टाकिज के पास आरोपी पिस्टल व माउजर रखकर बिक्री हेतु घुमते पाया गया।

➡️ आरोपी के खिलाफ सिटी कोतवाली में मामलें दर्ज।

➡️ जप्त संपत्ति- एक 9mm पिस्टल, एक नग जिंदा राउण्ड एवं एक माउजर (प्रतिबंधित)।

➡️ नाम आरोपी-अभिषेक उर्फ सोनू मांझी पिता शिवराम मांझी उम्र 26 वर्ष निवासी गांधीनगर वार्ड हाल-नयापारा जगदलपुर।

-0000-
उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र सिंह मीणा के मार्गदर्शन में विशेष अभियान के तहत् शहर में असमाजिक तत्वों के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है। जिस तारतम्य में शहर में अवैध रूप से 9mm पिस्टल एवं माउजर पिस्टल रखने वाले अपराधी पर, कार्यवाही करने में बस्तर पुलिस को सफलता हासिल हुई है ज्ञात हो कि शहर के न्यु नरेन्द्र टाकिज के पास एक व्यक्ति के द्वारा पिस्टल व माउजर रखकर, बिक्री करने के लिये ग्राहक की तलाश करने की सूचना प्राप्त हुआ। जिस पर उमनि0 एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय, श्री जितेन्द्र सिंह मीणा व अति0 पुलिस अधीक्षक श्री ओमप्रकाश शर्मा के मार्गदर्शन में निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में थाना कोतवाली स्टाफ को सूचना तस्दीक हेतु मौके पर रवाना किया गया। टीम द्वारा मौके पर जाकर घेराबंदी कर उस व्यक्ति को एक 9mm पिस्टल, एक माउजर गन तथा जिंदा राउण्ड के साथ पकड़ा गया। जिनसे पुछताछ करने पर अपना नाम अभिषेक उर्फ सोनू मांझी पिता शिवराम मांझी जाति भतरा उम्र 26 वर्ष निवासी गांधीनगर वार्ड जगदलपुर का होना बताया। जिसके कब्जे एक 9mm पिस्टल, एक माउजर तथा जिंदा राउण्ड को जप्त किया गया। आरोपी का कृत्य धारा 25 आम्र्स एक्ट का अपराध घटित करना पाये जाने से विधिवत् गिरफ्तारी के बाद न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी:-
निरीक्षक – एमन साहू ।
उप निरी. – होरीलाल नाविक।
प्र.आर. – चोवादास गेंदले,संजीव मिंज,नकुलनाथ कश्यप।
आरक्षक – प्रकाश नायक।

Leave a Reply