बार्बी का लोगों को लंबे समय से इंतजार था। दुनिया भर के सिनेमाघरों में यह फिल्म राज तो कर रही है, लेकिन इसके साथ विवाद भी जुड़ गया है। कंटेंट की वजह से फिल्म को कई देशों में प्रतिबंध का सामना करना पड़ रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हाल ही पाकिस्तान के इस्लामाबाद में इस पर प्रतिबंध लगाने पर विचार किया गया है। इसके पीछे की वजह LGBTQ+ विषय को बताया जा रहा है। वहीं, कई चरमपंथियों द्वारा इसका विरोध करने के कारण, पाकिस्तान के पंजाब सेंसर बोर्ड ने आपत्तिजनक कंटेंट का हवाला देते हुए फिल्म पर अस्थायी प्रतिबंध लगा दिया है। डेली पाकिस्तान के अनुसार, फिल्म कुछ सीन को हटाए जाने के बाद प्रतिबंध हटा दिया जाएगा।
Varun Dhawan: ‘बवाल’ को मिली प्रतिक्रियाओं पर वरुण धवन ने साझा किया पोस्ट, लिखी यह बात