अंबिकापुर। रक्षाबंधन पर्व पर रिश्ते की बहनों से राखी बंधवाने सूरजपुर जिला स्थित अपने गृहग्राम कसकेला के लिए गुजरात के अहमदाबाद से निकले इसरो के युवा विज्ञानी दीपक कुमार पैकरा के रहस्यमय ढंग से गायब होने की खबर से सनसनी फैल गई है। उसका मोबाईल भी स्विच आफ बता रहा है। उसे अंतिम बार पुरी ओडिशा के एक होटल में देखा गया था। खबर से सक्रिय हुई पुलिस को भी युवा विज्ञानी का कोई सुराग नहीं मिल सका है। उसके स्वजन भी किसी अनहोनी की आशंका से सहमे हुए हैं
बता दें इसरो अहमदाबाद में वैज्ञानिक सी के पद पर पदस्थ युवा विज्ञानी दीपक कुमार पैकरा मूलत: सूरजपुर जिले के लटोरी चौकी क्षेत्र के ग्राम कसकेला के रहने वाले हैं। उनके पिता रामदास पैकरा एसईसीएल कर्मचारी हैं। दीपक पैकरा साल 2018-19 से इसरो अहमदाबाद गुजरात में विज्ञानी सी के पद पर कार्यरत है।स्वजन के मुताबिक युवा विज्ञानी दीपक कुमार पैकरा पांच अगस्त को रक्षाबंधन पर्व पर अपने मूल निवास ग्राम कसकेला आने के लिए रवाना हुआ था, लेकिन आज पर्यंत वह घर नहीं पहुंचा है। जिससे उसके स्वजन किसी अनहोनी की आशंका से परेशान हैं
अचानक लापता दीपक पैकरा के पिता रामदास ने पांच अगस्त की रात को दीपक से बात की थी, उसने बताया था कि वह अहमदाबाद से रवाना हो गया है। उसके बाद से उसके द्वारा काल रिसीव नही किया जा रहा है और आठ अगस्त से उसका मोबाइल स्विच आफ बता रहा है। इस बात से चिंतित स्वजन ने लटोरी पुलिस को सूचना दी। मोबाइल का अंतिम टावर लोकेशन ओडिशा के पुरी शहर में होना बताया जाने पर जांच में उसके जीटी रोड स्थित होटल ब्लू मून में ठहरने की जानकारी मिली।
पुरी से वापस लौटी टीम
उक्ताशय की सूचना पुलिस को मिलने पर एसपी रामकृष्ण साहू के निर्देश पर लटोरी चौकी की दो सदस्यीय टीम युवा विज्ञानी के स्वजन के साथ पुरी के लिए रवाना हुई। टीम में शामिल प्रधान आरक्षक उदय सिंह एवं आरक्षक शिव राजवाड़े ने लापता विज्ञानी के चचेरे भाई राजेश पैकरा व उसके जीजा के साथ पूरी के होटल ब्लू मून पहुंच कर पडताल करने पर पाया कि सात अगस्त को विज्ञानी दीपक पैकरा ने तीन दिन के लिए होटल का एक कमरा बुक किया था। तीन दिन का किराया बतौर एडवांस उसने 24 सौ रुपये का भुगतान भी आनलाइन होटल प्रबंधन को कर दिया था।उसके बाद अचानक वह आठ अगस्त को तड;के होटल छोड;कर चला गया था। उसने अपना बकाया रुपए भी होटल प्रबंधन से वापस नहीं लिया था। दीपक का सुराग नही मिलने पर लटोरी पुलिस शुक्रवार को बेरंग वापस लौट आई है।
पुरी के सी बीच थाने में दर्ज कराई गई सूचना
विज्ञानी दीपक का मोबाइल बंद रहने एवं उसका पता नहीं चलने पर उसके चचेरे भाई ने बीते गुरुवार को सी बीच थाना पुरी उड़ीसा में दीपक के रहस्यमय ढंग से लापता होने की सूचना देकर गुम इंसान कायम कराया। जिस पर थाना की टीम द्वारा जांच प्रारंभ कर दी गई है। सी बीच थाने के निरीक्षक चिन्मया रावत ने बताया कि लापता दीपक पैकरा के मोबाइल नंबर का सीडीआर निकाला जा रहा है। लटोरी पुलिस टीम के साथ रेलवे स्टेशन के सीसी कैमरे के फुटेज को भी खंगाला गया है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
कलेक्टर व एसपी से मिले स्वजन
युवा विज्ञानी के रहस्यमय ढंग से गायब होने के कारण अनहोनी से आशंकित उसके स्वजन ने शुक्रवार को सूरजपुर कलेक्टर एवं एसपी से मिलकर उक्त आशय की जानकारी देते हुए उसका पता लगाने की गुहार की है। जिस पर कलेक्टर एवं एसपी ने उन्हें आश्वस्त किया है कि वे लापता वैज्ञानिक दीपक की पता तलाश का हर संभव प्रयास करेंगे