जम्मू और कश्मीर में आंतकियों द्वारा अंजाम दिए जा रहे हिंसक घटनाओं के बाद अब उपराज्यपाल मनोज सिन्हा दिल्ली पहुंच चुके हैं. खबर है कि गृहमंत्री अमित शाह भी केंद्र शासित प्रदेश में कानून व्यवस्थआ की स्थिति को लेकर समीक्षा बैठक कर सकते हैं. वहीं सरकार और सुरक्षाबल सोमवार से शुरू हो रही अमरनाथ यात्रा को लेकर भी अलर्ट मोड में है. न्यूज 18 के मुताबिक मनोज सिन्हा दिल्ली पहुंचे हैं और कुछ दिन वे यहीं राजधानी में ही रहेंगे. यही नहीं केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के महानिदेशक कुलदीप सिंह जम्मू और कश्मीर के दौरे पर हैं. वे अमरनाथ यात्रा की तैयारियों की समीक्षा करेंगे. बताया जा रहा है कि इससे पहले अमित शाह उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक कर सकते हैं. वहीं जम्मू कश्मीर के कानून व्यवस्था पर भी वे चर्चा कर सकते हैं
बस में लगी आग, कश्मीरी पंडित की हत्या
गुरुवार के दिन वैष्णोदेवी जा रही तीर्थयात्रियों से भरी बस में आग लग गई. इस घटना में 4 लोगों की मौत हो गई जबकि 22 लोग घायल हुए. वहीं तहसील दफ्तर में काम करने वाले कश्मीरी पंडित राहुल भट्ट की आतंकियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. न्यूज 18 की एक खबर में बताया गया है कि बस में आग एक आतंकी हमला था, ना कि सामान्य घटना. बस में धमाके के लिए स्टिकी बॉम्ब का इस्तेमाल किया गया था.
अमरनाथ यात्रा की बढ़ाई जाएगी सुरक्षा
खबरों की माने तो अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा बढ़ाई जाएगी. साथ ही आने जाने वाले मार्ग पर पहले से भी ज्यादा सैनिकों की तैनाती की जाएगी. सीआरपीएफ के महानिदेशक आज सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के बाद सोमवार की शाम दिल्ली पहुंच सकते हैं. संभावना जताई जा रही है कि वैष्णों देवी मंदिर में भी अतिरिक्त सैनिकों की तैनाती की जा सकती है. कुछ खुफिया जानकारियं के मुताबिक आतंक संगठन मंदिरों, कश्मीरी पंडितों और जम्मू और कश्मीर में रह रहे प्रवासियों को निशाना बनाने की कोशिश कर रहे हैं