Toran Kumar reporter..7.6.2023/✍️

कब शुरू होगी यात्रा-
इस वर्ष अमरनाथ की यात्रा 1 जुलाई 2023 से आरम्भ होगी जो 31 अगस्त को समाप्त होगी. पहले के समय में ये यात्रा महज 15 दिनों तक चलती थी, लेकिन 2004 के बाद से यात्रा का समय बढ़ा दिया गया है. अब यात्रा का समय बढ़ाकर दो महीने कर दिया गया है. इस साल यात्रा के लिए सरकार ने शेड्यूल जारी कर दिया है.

इतिहास के पन्नों को पलट कर देखें तो बताते हैं कि महर्षि भृगु ने सबसे पहले पवित्र अमरनाथ गुफा का दर्शन किया था. महर्षि भृगु एक प्रमुख ऋषि थे और उन्होंने अपनी साधना द्वारा बहुत सारे पवित्र स्थानों के दर्शन किए थे. बताते हैं कि एक बार कश्मीर घाटी पानी में पूरी तरह से डूब गई थी. इसके बाद महर्षि ने नदियों और नालों के माध्यम से पानी को बाहर किया. तब हिमालय की यात्रा पर ऋषि भृगु उसी रास्ते से आए थे. एकांतवास की खोज के दौरान उन्हें बाबा अमरनाथ की गुफा के दर्शन हुए थे.

अमरनाथ गुफा अधिकतर बर्फ से ढ़की रहती है. आपको ये जानकर हैरानी होगी कि यहां बाबा भोले का शिवलिंग प्राकृतिक रूप से खुद ब खुद बन जाता है. बताते हैं गुफा की छत से जो पानी टपकता है उससे से ही शिवलिंग का निर्माण होता है. ये दुनिया में एकमात्र ऐसा शिवलिंग है जो चंद्रमा की रोशनी के चक्र के साथ साथ बढ़ता और घटता है