जिंदा सांप बीयर के साथ खा गया चाइनीज, दिमाग घुमा देगा नजारा | देखिए वीडियो

Video: सोशल मीडिया की दुनिया हैरान करने वाले नजारों से भरी पड़ी है. ये एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां हर समय कुछ ना कुछ छाया ही रहता है. मगर कभी-कभी कुछ ऐसा सामने आता है कि दिमाग घूम जाता है. शरीर में सिहरन होने लगती है. कुछ सेकंड के लिए दिमाग काम करना बंद कर देता है. आंखों पर यकीन करना तक मुश्किल होता है. मगर अभी सचमुच एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है. वीडियो चाइनीज शख्स से जुड़ा है, जो ऐसा कुछ खाता हुआ नजर आया है जो शायद पहले ही पहले देखा होगा.

जिंदा सांप खा गया चाइनीज
वायरल वीडियो में चाइनीज शख्स जिंदा सांप खाते हुए नजर आ रहा है. फ्रेम की शुरुआत में देखेंगे कि शख्स अपने दोस्त के साथ जंगल में पार्टी करने पहुंचा है. यहां खाने-पीने का पूरा इंतजाम है. मगर उसके दिमाग में कुछ और ही खिचड़ी पकने लगी. शख्स तुरंत यहां-वहां गया और एक खतरनाक सांप पकड़कर ले आया. यकीन नहीं होगा मगर देखकर मालूम होता है कि शख्स फिर सांप को चावल और हरी सब्जी के साथ धीमी आंच पर पकाने लगा. उसके दूसरे हाथ में बीयर का ग्लास है.

सांप को सब्जी के साथ पका दिया

फ्रेम के अगले हिस्से में जब सांप को धीमी आंच पर पकाया जाने तब वो इसे सहन नहीं कर सका और बर्तन से बाहर निकलने की कोशिश करने लगा. दरअसल शख्स ने थोड़ी देर बाद सोचा कि शायद सांप अब जिंदा नहीं होगा. मगर जैसे ही उसने बर्तन का ढक्कन हटाया सांप तेजी से बाहर निकला और जान बचाकर भागने की कोशिश करने लगा. मगर बीयर के साथ उसे खाने की फिराक में बैठे शख्स ने तुरंत उसे दबोच लिया और वापस बर्तन में रखा दिया और थोड़ी ही देर में सांप को जिंदा पका दिया.

हैरान करने वाला ये वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर वायरल है. मालूम होता है कि सांप को जिंदा पकाने के बाद शख्स उसे बीयर के साथ खा गया. सांप को खाते हुए चाइनीज शख्स का ये वीडियो कुछ ही समय में बड़ी तादाद में व्यूज बटोर चुका है. इसपर नेटिजन भी जमकर कमेंट कर रहे हैं.

Leave a Comment

%d bloggers like this: