कोलंबो: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने श्रीलंका के खिलाफ (IND vs SL) एशिया कप (Asia Cup 2023) के मुकाबले के बाद कहा कि वह वाकई इस तरह की पिचों पर खेलना चाहते थे. वह देखना चाहते थे कि आखिर यहां खेलकर उनकी टीम क्या लक्ष्य हासिल कर सकती है. मंगलवार को कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम पर हुए मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को मात देकर 11वीं बार एशिया कप के फाइनल में जगह बनाई है. धीमी और टर्न ले रही इस पिच पर दोनों टीमों के स्पिनर्स ने दम दिखाया.
भारत ने श्रीलंका को 41 रन से हराकर सुपर 4 में लगातार दूसरी जीत हासिल की. भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. अच्छी शुरुआत के बावजूद भारतीय टीम बड़ा स्कोर हासिल नहीं कर सकी. शुभमन गिल और रोहित ने पहले विकेट के लिए 80 रन की पार्टनरशिप की लेकिन इसके बाद श्रीलंकाई स्पिनर्स का जादू चला और भारतीय टीम 213 रन पर ऑल आउट हो गई. हालांकि स्पिनर्स के लिए मददगार पिच पर भारत के खिलाड़ियों ने भी दम दिखाया. और कुलदीप यादव के चार विकेट की मदद से भारत ने श्रीलंका को 172 पर ऑल आउट कर दिया.
स्पिनर्स के सामने भारतीय बल्लेबाजों ने डाले हथियार
भारतीय टीम पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल सकी. और 49.1 ओवर में ही ऑल आउट हो गई. वनडे क्रिकेट के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ जब भारत के खिलाफ किसी टीम के स्पिनर्स ने सभी 10 विकेट अपने नाम किए. लेकिन रोहित का मानना है कि इस तरह की पिचों पर खेलकर वह अपनी टीम को परखना चाहते हैं. 20 साल के बाएं हाथ के स्पिनर दुनिथ वेलालगे ने पांच और असालंका ने चार विकेट अपने नाम किए. महीश तीक्ष्णा को एक कामयाबी मिली.
𝗧𝗵𝗿𝗼𝘂𝗴𝗵 𝘁𝗼 𝘁𝗵𝗲 𝗙𝗶𝗻𝗮𝗹! 🙌
— BCCI (@BCCI) September 12, 2023
Well done #TeamIndia 👏👏#AsiaCup2023 | #INDvSL pic.twitter.com/amuukhHziJ
इस तरह की पिचों पर खेलना चाहते हैं’
श्रीलंका पर जीत के बाद भारतीय कप्तान ने कहा, ‘यह एक अच्छा मैच था. हमारे लिए दबाव मे इस तरह के मैच खेलना फायदेमंद है. इससे हमारे खेल के कई आयामों को परखा जाता है. हम बेशक इस तरह की पिचों पर खेलना चाहते हैं और देखना चाहते हैं कि हम क्या हासिल कर सकते हैं.’
हार्दिक पंड्या के प्रदर्शन से खुश हैं रोहित शर्मा
हार्दिक पंड्या के प्रदर्शन पर भी कप्तान काफी खुश दिखे. मैच में हार्दिक ने 5 ओवर किए. इस पिच पर स्पिनर्स के लिए काफी मदद खी लेकिन हार्दिक ने लगातार रफ्तार और लय के साथ गेंदबाजी की और 14 रन देकर एक विकेट भी हासिल किए. रोहित ने अपने इस ऑलराउंडर के खेल पर कहा, ‘बीते करीब दो साल से हार्दिक ने अपनी गेंदबाजी पर काफी काम किया है. और जिस तरह का स्पेल उन्होंने डाला उसे देखकर खुशी हो रही है.’
Consecutive wins in Colombo for #TeamIndia 🙌
— BCCI (@BCCI) September 12, 2023
Kuldeep Yadav wraps things up in style as India complete a 41-run victory over Sri Lanka 👏👏
Scorecard ▶️ https://t.co/P0ylBAiETu#AsiaCup2023 | #INDvSL pic.twitter.com/HUVtGvRpnG
भारतीय टीम के लक्ष्य पर रोहित ने माना कि इसे डिफेंड करना आसान नहीं था. उन्होंने कहा, ‘इस लक्ष्य को डिफेंड करना आसान नहीं था. बाद में बल्लेबाजी करना आसान हो गया था तो हमें संयम रखते हुए लगातार अच्छी गेंदबाजी करनी थी.’
कुलदीप के फैन हुए रोहित
वहीं बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव ने सभी को प्रभावित किया. पाकिस्तान के खिलाफ अपनी फिरकी से पांच विकेट लेने वाले कुलदीप मंगवलार को भी रंग में नजर आए. उन्होंने चार विकेट अपने नाम किए. रोहित ने कहा, ‘बीते करीब एक साल से वह बहुत अच्छी गेंदबाजी कर रहा है. उन्होंने अपनी लय पर काफी काम किया है और नतीजा आपके सामने हैं. बीते 15 वनडे जो उन्होंने खेले हैं उसी से आपको अंदाजा लग जाता है. वह हमें विकल्प देते हैं. और भविष्य के लिए यह अच्छा संकेत है.’