भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने आखिरकार अपने टेस्ट शतकों का सूखा खत्म कर दिया है. किंग कोहली ने 1204 दिनों के बाद टेस्ट क्रिकेट में अपना 28वां शतक ठोका. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट के चौथे दिन 186 रनों की शानदार पारी खेली. उन्होंने इससे पहले अपना पिछला टेस्ट शतक 23 नवंबर 2023 को लगाया था. भारतीय रनमशीन विराट ने बेहद खास अंदाज में इस शतक का जश्न मनाया.
किंग कोहली ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अपनी पारी की 241वीं गेंद पर सिंगल लेकर अपना शतक पूरा किया और फिर बैट उठाकर दर्शकों का अभिवादन स्वीकार किया. विराट ने अपना यह खास शतक अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा को डेडिकेट किया.
शतक जड़ने के बाद कोहली ने अपने गले से अंगूठी वाला लॉकेट निकाला और उसे चूमकर इस शतक को अपनी पत्नी को समर्पित किया. विराट हालांकि अपना दोहरा शतक लगाने से चूक गए. उन्होंने 364 गेंदों पर 15 चौकों की मदद से 186 रन की पारी खेली.
अनुष्का शर्मा ने अब कोहली के शतक पर अपना रिएक्शन दिया है. बॉलीवुड एक्ट्रेस ने अपने इंस्टा स्टोरी में लिखा, ”तबीयत ठीक नहीं होने के बावजूद उसी जज्बे के साथ खेलना, मुझे हमेशा इंस्पायर करती है.” अनुष्का का यह मैसेज सोशल मीडिया पर अब काफी वायरल हो रहा है.
The Man. The Celebration.
— BCCI (@BCCI) March 12, 2023
Take a bow, @imVkohli 💯🫡#INDvAUS #TeamIndia pic.twitter.com/QrL8qbj6s9
शतकों के किंग कोहली का यह 75वां इंटरनेशनल शतक है. विराट ने 552 पारियों में 75वां इंटरनेशनल शतक लगाया है जबकि क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने 75वां इंटरनेशनल शतक लगाने के लिए 566 पारियों का सहारा लिया था. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका यह 16वां शतक है और वह किसी एक टीम के खिलाफ सर्वाधिक टेस्ट शतक जड़ने के मामले में अब वह चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं.
https://www.instagram.com/p/CpsCV9Lvxnz/?igshid=YmMyMTA2M2Y=
विराट का घर में यह 14वां टेस्ट शतक है. उनसे आगे अब सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर और राहुल द्रविड़ ही हैं. सचिन के नाम घर में 22 जबकि गावस्कर और द्रविड़ ने क्रमश 16 और 15 शतक है. कोहली के नाम टेस्ट क्रिकेट में अब तक 7 दोहरा शतक भी दर्ज है.