दिल्ली में बड़े गैंगवार की दस्तक: गोगी गैंग ने ली नामी बिल्डर की हत्या की जिम्मेदारी, बोले- टिल्लू गैंग का साथ देने वाले को मिलेगी मौत

देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर से बड़े गैंगवार के आसार नजर आने लगे हैं. मशहूर बिल्डर अमित गुप्ता की हत्या के मामले ने दो गैंगों के बीच की रंजिश को सबके सामने ला दिया है. कुख्यात गैंगेस्टर जितेंद्र गोगी की मौत के बाद अब गोगी गैंग को दीपक बॉक्सर चला रहा है, उसी ने फेसबुक पर पोस्ट कर दावा किया है की अमित गुप्ता की हत्या उसने करवाई है. उसने बताया कि हत्या का मकसद रंगदारी नहीं है बल्कि टिल्लू गैंग है. उसने अपने पोस्ट में बताया कि अमित गुप्ता टिल्लू गैंग को आर्थिक मदद पहुंचाता था और पैसों की उगाही भी करता था. आपको बता दें की टिल्लू वही गैंगस्टर है जिसने जेल में रहते हुए पेशी पर जितेंद्र गोगी की कोर्ट में हत्या करवा दी थी.

दिल्ली पुलिस इसे रंगदारी और हत्या का मामला बता रही थी

गोगी गैंग को चला रहे गैंगस्टर दीपक बॉक्सर ने फेसबुक पर पोस्ट लिख कर दावा किया है की अमित गुप्ता की हत्या उसने करवाई है और हत्या उसके बड़े बड़े भाई दिनेश कराला के आदेश पर किया गया है. हत्या का मकसद रंगदारी बिल्कुल नहीं है. पोस्ट में ये भी दावा किया गया है की गोगी गैंग के मेन सदस्य कुलदीप उर्फ फज्जा जिसका एनकाउंटर स्पेशल सेल ने किया था उसकी मुखबिरी भी अमित गुप्ता ने ही की थी. पोस्ट में धमकी दी गई है की जो भी टिल्लू गैंग का साथ देगा उसका अंजाम यही होगा.

अमित गुप्ता की मौत के पीछे कई राज

23 अगस्त 2022 को दिल्ली के बुराड़ी इलाके में बिल्डर अमित गुप्ता को कई गोलियां मारी थी. इलाज के दौरान अमित की मौत हो गई थी. दिल्ली पुलिस इसे रंगदारी और हत्या का मामला बता रही थी और एक शख्स अमित यादव (25) को गिरफ्तार भी किया था. लेकिन जिस तरीके से गोगी गैंग खुलकर सामने आया है, उससे साफ हो गया है कि इस हत्याकांड के पीछे कई राज अभी भी छुपे हुए हैं.

Leave a Reply