MP : भोपाल के पीएमश्री स्कूल में छत का प्लास्टर गिरा, 2 छात्राएं घायल हैं..घटना का CCTV वीडियो आया सामने

भोपाल, मध्यप्रदेश: देशभर में शिक्षा की गुणवत्ता और बुनियादी ढांचे को सुधारने के नाम पर शुरू की गई ‘PM श्री स्कूल योजना’ की जमीनी हकीकत क्या है, इसका खौफनाक उदाहरण मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में सामने आया है।

बरखेड़ा पठानी स्थित शासकीय पीएम श्री महारानी लक्ष्मीबाई कन्या स्कूल में पढ़ाई के दौरान छत का प्लास्टर भरभराकर गिर गया। यह पूरा मामला क्लासरूम में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गया, जिसे देखकर हर कोई सिहर उठा।

क्लास के बीच टूटी छत, छात्रा घायल

घटना उस वक्त हुई जब कक्षा में बच्चियां पढ़ाई में व्यस्त थीं और शिक्षिका पढ़ा रही थीं। तभी अचानक छत का प्लास्टर एक छात्रा के ऊपर आकर गिर गया। गनीमत रही कि घटना ज्यादा गंभीर नहीं हुई, लेकिन छात्रा को इलाज की ज़रूरत पड़ी।

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि हादसे के बाद छात्राएं घबरा गईं और घायल बच्ची को सहेलियों ने मिलकर संभाला।

मरम्मत अधूरी, खतरे में मासूमों की ज़िंदगी

स्कूल प्राचार्य द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी को भेजे गए पत्र में यह स्वीकार किया गया है कि कई कक्षाओं की छतें बारिश के कारण गीली हो चुकी हैं। कुछ हिस्सों की मरम्मत का काम अधूरा है और इसी बीच यह दर्दनाक हादसा हुआ। हालांकि प्राचार्य ने इसे “छोटा टुकड़ा” कहकर हल्का बताने की कोशिश की, लेकिन वीडियो इस लापरवाही की सच्चाई बयां कर रहा है।

प्रधानमंत्री श्री स्कूल योजना (PM SHRI) को केंद्र सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में क्रांति के रूप में पेश किया था, लेकिन मध्यप्रदेश जैसे राज्यों में इसे किस तरह से लागू किया जा रहा है, यह घटना उसका कड़वा सच सामने रखती है। बच्चों की जिंदगी से इस तरह का खिलवाड़ सिर्फ प्रशासनिक असावधानी नहीं, बल्कि आपराधिक लापरवाही है।