CG:जशपुर पुलिस-लंबे समय से फरारी काट रहा साईंटांगरटोली का कुख्यात गौ-तस्कर ईरशाद खान जशपुर पुलिस की गिरफ्त में आया

CG:जशपुर पुलिस-ऑपरेशन शंखनाद-लंबे समय से फरारी काट रहा साईंटांगरटोली का कुख्यात गौ-तस्कर ईरशाद खान जशपुर पुलिस की गिरफ्त में आया,

आरोपी के विरूद्ध जिले के 03 थानों/चौकी में पूर्व से पृथक-पृथक गौ-तस्करी का अपराध दर्ज, स्थाई वारंट भी जारी,

आरोपी लंबे समय से गौ-तस्करी में संलिप्त रहा है, इसके कब्जे से 03 थानों ने कुल 50 नग गौ-वंश जप्त किया है,

चौकी दोकड़ा द्वारा इसके पीकअप वाहन से 2024 में गौ-वंश 11 नग, सिटी कोतवाली जशपुर द्वारा 2022 में पीकअप वाहन से गौ-वंश 09 नग एवं तपकरा थाना द्वारा 2023 में ट्रक वाहन से कुल 30 नग गौ-वंश जप्त किया है।

ईरशाद खान अपने चाचा जरमाली खान की पीकअप से पिछले साल सितंबर 2024 में गौ-तस्करी करने पर पुलिस के दबाव से वाहन छोड़कर भाग गया था,

मामले में पीकअप वाहन मालिक जरमाली खान को भी बनाया गया है आरोपी।