गाजीपुर की गंगा में एक बड़ा पत्थर तैरता हुआ आ गया वजन 2 कुंतल के आसपास है न डूब रहा है, न किसी से उठ रहा है लोगों ने रामसेतु के पत्थर से जोड़कर इसकी पूजा–अर्चना शुरू कर दी है.video

UP क़े गाजीपुर कोतवाली क्षेत्र के ददरी घाट पर गंगा में बहकर आया एक रहस्यमयी पत्थर श्रद्धालुओं की आस्था का प्रतीक बन गया। पत्थर का वजन करीब 2 क्विंटल है, लेकिन हैरानी की बात यह है कि यह पत्थर गंगा के पानी में डूब नहीं रहा। जानकारी फैलते ही घाट पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई। कई श्रद्धालुओं ने पत्थर को चमत्कारी मानते हुए उसकी पूजा शुरू कर दी, जबकि कुछ लोग वहीं पाठ और भजन करने बैठ गए।

वैज्ञानिक दृष्टिकोण से तैरते पत्थर की संभावना
विशेषज्ञों का मानना है कि यह पत्थर “प्यूमिस” प्रकार का ज्वालामुखीय पत्थर हो सकता है, जिसमें बेहद हल्के और छिद्रदार संरचना के कारण यह पानी में डूबता नहीं।

रामसेतु से जुडा माना जा रहा पत्थर…
स्थानीय लोगों ने इसे रामायण काल से जोड़ते हुए इसे रामसेतु से संबंधित बताया। श्रद्धालु इसे भगवान श्रीराम का आशीर्वाद मान रहे हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल…
इस चमत्कार की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिससे इलाके में आस्था के साथ-साथ कौतूहल भी लगातार बढ़ रहा है।