छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल के भिलाई स्थित घर पर आज सुबह से ही ईडी की रेड हुई थी. बताया जा रहा है कि ईडी की टीम ने भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को हिरासत में लिया है, जबकि कार्रवाई अभी भी जारी है. चैतन्य बघेल का आज ही जन्मदिन भी है, ऐसे में जब ईडी की टीम रेड के लिए पहुंची थी तो भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया पर लिखा था कि ‘जन्मदिन का तोहफा’ मिला है. वहीं ईडी की रेड की जानकारी मिलते ही भूपेश बघेल के समर्थक उनके के घर के बाहर जुटे हैं. वहीं छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र भी चल रहा है, जिसमें भूपेश बघेल शामिल होने के लिए पहले ही घर से निकल गए थे.
भिलाई में चल रही है कार्रवाई
भूपेश बघेल के भिलाई वाले घर पर यह कार्रवाई चल रही है. मामला शराब घोटाले से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग मामले का बताया जा रहा है, जिसके लिए ईडी ने छापा मारा है. इससे पहले भी ईडी कई बार भूपेश बघेल के निवास पर छापा मार चुकी है. वहीं इस मामले में पहली बार बड़ा एक्शन हुआ है और भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को हिरासत में लिया गया है. चैतन्य बघेल का आज जन्मदिन भी ऐसे में यहां सुबह से ही उनके समर्थक पहुंच रहे थे. वहीं छापेमारी के चलते यहां अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया है. क्योंकि बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे हैं, जहां कांग्रेस कार्यकर्ता घर के दोनों गेट के बाहर जमीन पर बैठकर नारेबाजी कर रहे हैं.
वहीं आज सुबह पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा ‘मोदी-शाह ने अपने मालिक को खुश करने के लिए आज फिर से ED को भेजा है. जन्मदिन का जैसा तोहफा मोदी और शाह जी देते हैं वैसा दुनिया के किसी लोकतंत्र में और कोई नहीं दे सकता. मेरे जन्मदिन पर दोनों परम आदरणीय नेताओं ने मेरे सलाहकार और दो ओएसडी के घरों पर ईडी भेजी थी और अब मेरे बेटे चैतन्य के जन्मदिन पर मेरे घर पर ईडी की टीम छापामारी कर रही है. इन तोहफो का धन्यवाद. ताउम्र याद रहेगा.’ इसके अलावा एक और अन्य पोस्ट में लिखा ‘ईडी आ गई, आज विधानसभा सत्र का अंतिम दिन है. अडानी के लिए तमनार में काटे जा रहे पेड़ों का मुद्दा आज उठना था. भिलाई निवास में ‘साहेब’ ने ईडी भेज दी है.’ बता दें कि ईडी की कार्रवाई के बीच भूपेश बघेल विधानसभा के मानसून सत्र में शामिल होने के लिए रायपुर स्थित विधानसभा भी पहुंचे थे.
बताया जा रहा है कि ईडी ने चैतन्य बघेल को हिरासत में लिया है और अब उन्हें रायपुर स्थित प्रवर्तन निर्देशन के कार्यालय में ले जाया जा रहा है. जहां उनसे पूछताछ की जा सकती है. वहीं भूपेश बघेल के घर के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. वहीं ईडी जब चैतन्य बघेल को लेकर निकली तो भूपेश बघेल के घर के बाहर जमा कांग्रेसियों और पुलिस की भिंड़त हो गई. वहीं बैरिकेड तोड़ने की भी कोशिश की गई. जिससे यहां विवाद की स्थिति बनी. बता दें कि इस मामले में चैतन्य बघेल का नाम भी शामिल बताया जा रहा है, जिसके चलते उन्हें हिरासत में लिया गया है.
छत्तीसगढ़ विधानसभा में हंगामा
वहीं सदन पर भी इस मामले में सियासी तकरार देखने को मिल रही है. छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने कहा कि सरकार के दवाब में यह कार्रवाई की गई है. सदन के बाहर ईडी का दवाब चल रहा है. वहीं छत्तीसगढ़ विधानसभा में भी जोरदार हंगामा हुआ और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सदन की कार्यवाही का वहिष्कार किया है, कांग्रेस के सभी विधायक सदन से बाहर निकल आए हैं. हालांकि आज छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र का आखिरी दिन है.