ऑस्ट्रेलिया में के एक बीच पर अचानक दो हेलीकॉप्टर टकरा जाने से बड़ा हादसा हो गया. इसमें 4 लोगों की मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. हादसा लोगों के पसंदीदा पर्यटन स्थलों में से एक गोल्ड कोस्ट पर हुआ और हादसे के वक्त कई लोग बीच पर ही मौजूद थे. दुर्घटना के फौरन बाद राहत और बचाव का कार्य शुरू कर दिया गया. अधिकारी हादसे के कारणों की जांच में जुट गए हैं.
#BREAKING: Multiple fatalities feared after two helicopters collided mid-air over the #Southport #Broadwater on the #GoldCoast. This video purports to show one of the choppers appearing to land on a sand bank near #SeaWorld. Witnesses say the other landed in the water. pic.twitter.com/6BXNN3JhtT
— Jaydan Duck (@JaydanDuck) January 2, 2023
https://twitter.com/DEFCONNEWSTV/status/1609866124602277893?t=zqC7ndedEywXKlnt6clbKw&s=19
क्वींसलैंड स्टेट पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि गोल्ड कोस्ट बीच पर बने सी वर्ल्ड थीम पार्क के पास यह हादसा हुआ है. एक हेलीकॉप्टर उतर रहा था और दूसरा उड़ान भर रहा था. तभी दोनों हेलीकॉप्टर की टक्कर होने से धमाका हो गया. इस घटना में एक हेलीकॉप्टर लैंड करने में कामयाब रहा, लेकिन दूसरे हेलीकॉप्टर के परखचे उड़ गए. इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है, वहीं 3 अन्य घायल भी बताए जा रहे हैं.
A midair collision between two helicopters in Australia has left four people dead and three others in critical condition, authorities said Monday. pic.twitter.com/yE8bPDPZJ5
— Yuki Eliot (@yuki_binance) January 2, 2023
हादसे के फौरन बाद बचाव कार्य में जुटे पर्यटक व पुलिस के जवान
दोनों हेलीकॉप्टरों के टकराने के बाद पर्यटकों में अफरा तफरी मच गई. वहां मौजूद लोगों और पुलिसकर्मियों ने लोगों को बचाने की पूरी कोशिश की. सभी घायलों को फौरन अस्पताल भेज दिया गया. हादसा होते ही वहां मौजूद सभी टूरिस्ट भी हादसे की जगह पर इकट्ठा हो गए और घायलों की मदद और बचाव कार्य में लग गए थे.
Videos:
A friend is staying near where the two helicopters collided, reportedly killing four people. Easy to believe when you see this wreckage. pic.twitter.com/XFBwXX7pTQ
— Robert McKnight (@rob_mcknight) January 2, 2023
पर्यटकों की खास पसंद है गोल्ड कोस्ट बीच
क्वीन्सलैंड एंबुलेंस सेवा ने बताया कि पुलिस और डॉक्टर घटना स्थल पर मौजूद हैं. देश के पसंदीदा पर्यटन स्थलों में से एक गोल्ड कोस्ट में छुट्टियों के दौरान बहुत भीड़ रहती है. ऑस्ट्रेलियाई परिवहन सुरक्षा ब्यूरो के मुख्य आयुक्त एंगस मिशेल ने कहा कि दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है.